अफगानिस्तान से अमेरिका की विदाई की आखिरी तारीख, 31 अगस्त 2021 और 9/11 की बीसवीं बरसी के बीच हम आपसे मुखातिब हैं. अमेरिकी सैनिकों ने तय तिथि से पहले अफ़गान जमीन तो छोड़ दी लेकिन साथ ही अरबों मूल्य के हथियार भी वहीं छोड़ दिए हैं. इनमें से कुछ निष्क्रिय अवश्य कर दिए गए हैं लेकिन फिर भी इनकी संख्या मानवता को थर्राने के लिए काफ़ी है. इन हथियारों एवं अन्य खर्च हुई क़ीमत का हिसाब लगाना आम इंसानों के बस की बात भले न हो पर इनसे हुए विध्वंस के साक्षी हम सब हैं. एयरपोर्ट पर हुए धमाके सबने सुने हैं. विचारणीय है कि क्या बदले की आग में धधकते अमेरिका ने पाने से कहीं अधिक खो दिया है? क्या हम यह मान लें कि अमेरिका ने वाकई बदला ले लिया? क्या वर्षों से चले आ रहे इस मसले के परिणाम सुखद दिखाई दे रहे हैं?
जो भी ...
प्रीति अज्ञात