समूह
वकीलों ने जम कर पीटा न्यायलय परिसर में
महिला वकील के आरोपी कातिल को
डॉक्टर धरना देते नजर आए हस्पताल के गेट पर
किसी डॉक्टर के साथ हुई बदसलूकी के खिलाफ
किसान संगठनों ने मोर्चा संभाला सड़क पर
किसानों के खिलाफ हुई नाइंसाफी पर
एक जाति के खिलाफ हुई अभद्र टिप्पणी पर
पूरी जाति के म्यानों की तलवारें खिंच गई
राजनीतिक मुखिया पर इल्ज़ाम लगते ही
सारे के सारे पार्टी संगठन ने विरोध जताया
धार्मिक भावनाओं के खतरे में पड़ते ही
सारे युवाओं की भुजाएं फड़कने लगी
कहीं नजर नहीं आए मगर इंसानों के समूह
इंसानियत की हत्या के खिलाफ आवाज उठाते
दर्द आखिर अपनी जमात तक ही सीमित रहता है…
***********************
बाढ़ के बाद
बाढ़ के बाद माएं और बेटियां,
कमरे में जमी मिट्टी़ को धोना चाहती है
पड़ोस वाला बनिया दुकान का शटर उठा
ढूंढना चाहता है कुछ जो बचा हो बिकने लायक
अपने बह गए मवेशियो को ढूंढने को
आतुर है मोहल्ले का दूध वाला
मोहल्ले के जागृत लोग बासी समवेत स्वर में
कोस रहे हैं सरकारी मशीनरी को
सरकारी तंत्र व्यस्त हो जाता है
आपदा राशि के दूध में से मलाई निकालने में
टैलीविज़न के न्यूज़ चैनल वाले
अपनी अपनी टी आर पी के लक्ष्य को देख करते है रिपोर्टिंग
अलग-अलग ढंग से
कई दिनों से छतों पर कैद बच्चे
आजाद से हो
मेंढकों की आवाजों की नकल उतारते
उछलते
बाढ़ के बाद सब कुछ
पहले जैसा हो जाने की होड़ में है
शांत और स्थिर
बस यहाँ-वहाँ
मन में उफन रही बाढ़ के अलावा..