१.
भरी दोपहर की गर्मी में
सड़क पर चलता एक लड़का
पीछे से आते वाहनों को हाथ देता,
पैदल चलने से बचने को,
और वाहन के धीमा होते ही
उसके चेहरे पर खिल उठती, उम्मीद भरी मुस्कान,
भरी दोपहर की गर्मी में,
सड़क पर चलती एक लड़की,
बिना इधर उधर देखे, चौकन्नी चुपचाप चलती,
किसी वाहन के उसके पास आ धीमा होते ही,
उसका दिल कांप उठता और चेहरा फक्क हो जाता
२.
गोधूलि में
एक पार्क में अकेला लड़का
रमा हुआ प्राकृतिक वातावरण में,
खोया सा पक्षियों के मधुर संगीत में,
अपने आस पास से बेपरवाह,
गोधूलि में,
एक पार्क में एक अकेली लड़की,
रमना चाहती है प्राकृतिक वातावरण में,
खोना चाहती है उसके मधुर संगीत में,
रह रह कर वापिस आ जाती,
अनगिनत नजरों के घेरे में फंस कर
३.
घर से निकल आता है एक लड़का
बिना कारण ही,
पूछने पर वो कह देता है,
यूँ ही, जरा दिल किया,
बाहर जाने का
घर से निकलती एक लड़की,
उसके पास कारणों की एक सूची होती है,
बाजार, ट्यूशन, सहेली के यहाँ, किताब लेने,
या कभी कभी सैर करने का भी,
एक लड़की का यूँ ही दिल नहीं करता
घर से बाहर जाने का
४.
लड़कियों को अक्सर
कहते सुनते है, कन्या देवियाँ
और देवी बना उनसे छीन लेते हैं
सारे मानव अधिकार
लड़कों को कभी
कोई देवता नहीं कहता,
हाँ! शैतान शब्द अक्सर सुना जाता है,
और इसके साथ ही हक़ हो जाता उनका,
मानव अधिकारों के साथ ही
असुर अधिकार पर भी