जी सुना तो सही है
जो बात आपने कही है
अब आगे और सुनो
सिर्फ पूछना ही नहीं
सोचना भी मना है …
अगर कहोगे झूठ है तो
कहती हूँ उससे आगे मैं
यहाँ जीना भी मना है…
अगर वह कहें ये रंग है आसमानी
तो सिर्फ हाँ कहो
ज्यादा सोचने की जरूरत ही नहीं
हाँ वही है, बिलकुल आसमानी
अगर वह कहें भूख नहीं है तुम्हें बिलकुल
पेट भरे हैं तुम्हारे
डकार आ रही है …
तो खाली पेट डकार कैसे लिया जाता है सीखो
अगर वह कहें
ये जो इंसान दिन भर हाथगाड़ी हाँकता है
परिवार चलाता है
इसे अब जीने का हक़ नहीं
तो कहो
जी बिलकुल … इसे जीने का हक़ ही नहीं
चाहे वह पडोसी हो तुम्हारा
अगर दाग दे वह गोली तुम्हारे सामने ही
तो देखो बस कुछ मत कहो
आँखों से आँसू बहे तो ख़बरदार
मार दिए जाओगे
भूल जाओ कि पढ़ा है तुमने अंबेडकर
भूल जाओ कि तुम्हारे दिल में
मार्क्स और लेनिन रहते हैं
वह अर्बन नक्सल कहकर
गोली दागेंगे तुम पर
क्योंकि वह तुम्हारी नसों में बहते है अब
क्या सोचते हो ये सूंघ लेते है अब
बदबू फैली है मौत की सब तरफ
तो भी कहो
ये इतनी खुशबू के बागीचे
किस मसीहा ने लगाए
मर रही है बहन बेटी बेआबरू होकर
तो भी कहो मालिक ले जाओ
इसे रख लो, या फेंक दो
अब इससे मेरा वास्ता ही नहीं …
झूठ की रोज़ तालीम करो
और लिखो झूठ पर ग्रंथ कोई ….
पर फिर भी तुम्हें बता दूँ
बहुत से आए गए सुल्तान
और महाराजाधिराज
पर सुना है मैंने भी कहीं पर….
वक्त कहाँ रहता है कहीं टिक कर
इसकी आदत भी आदमी सी है ….

जनवरी 2024
516 Views
पूछना मना है
जी सुना तो सही है जो बात आपने कही है अब आगे और सुनो सिर्फ पूछना ही नहीं सोचना भी मना है … अगर कहोगे झूठ है तो कहती हूँ उससे आगे मैं यहाँ जीना भी मना है… अगर वह कहें ये रंग है आसमानी तो सिर्फ हाँ कहो ज्यादा सोचने की जरूरत ही नहीं... Read More