गीत-गंगा
बालगीत- मदारी
देखो एक मदारी आया,
साथ में अपने बन्दर लायाl
डम-डम, डम-डम डमरू बाजे,
धुन पर जिसकी बन्दर नाचेl
नाच-नचाकर, खेल दिखाकर,
उसने सबको बड़ा लुभायाl
देखो एक मदारी आया,
साथ में अपने बन्दर लायाll
एक बंदरिया भी वह लाया,
बन्दर के सँग ब्याह करायाl
हाथ पकड़ रख सिर काँधे पर,
दोनों ने ही प्रेम जतायाl
देखो एक मदारी आया,
साथ में अपने बन्दर लायाll
खी-खी, खों-खों करता बन्दर,
अच्छे करतब करता बन्दरl
बन्दर ने हम सब से आकर,
बारी-बारी हाथ मिलायाl
देखो एक मदारी आया,
साथ में अपने बन्दर लायाll
– शिवम खेरवार