'प्रेम' एक ऐसा विषय है, जिससे जुड़ी कोई न कोई कहानी सबके पास होती है। आपको भी स्कूल-कॉलेज की कई घटनाएँ तो अवश्य ही याद होंगी। वह लम्बी सूची भी कहाँ भूल पाए होंगे, जिसे अपने मित्रों को अब भी सुनाया करते हैं कि कौन-कौनसे लड़का/लड़की आप पर जान छिड़कते थे। संभवतः किसी के प्रति अपनी एकतरफ़ा मुहब्बत को सोच आपका मन भी कभी-कभी उदास हो जाया करता होगा। इस बात की स्मृति भी आपके ह्रदय को झकझोरती होगी कि कैसे, किसी की बे-पनाह मुहब्बत को ठुकरा कर एक लड़के/लड़की ने किसी और का हाथ थाम लिया था।
कितने ही किस्से सुने-पढ़े होंगे, जिसमें माता-पिता की ज़िद के आगे प्रेमियों को झुकना पड़ा या परिवार के दवाब के चलते उनका विवाह अन्यत्र तय हो गया। हमारे समाज में माता-पिता के ऋण को चुकाने का सर्वोत्तम समय यही बताया गया है।...
प्रीति अज्ञात