1
वह चाह कर भी
लिख नहीं पाया प्रेम
शब्दों मे
मैंने सीख लिया
पढ़ना प्रेम
उसकी आँखों में ।
2
प्रेम
रोपता है बीज
भोलेपन के
दुनियादारी से
परिपक्व हुई आँखों में।
3
प्रेम में हारना
कुछ ऐसा
जैसे वेंटिलेटर पर
रखे हुए शरीर को देखकर
डॉक्टर का बोलना-
“शी इज़ नॉट रिस्पॉन्डिंग”
4
प्रेम
अचानक
हो जाता है वृद्ध
जब तेज़ हवाओं से
चरमराने लगता है
सेतु संवाद का।
5
प्रेम
फैलता है नसों में
कैंसर की कोशिकाओं
की तरह
मल्टीपल तीव्रता से
कुछ देर के
तेज़ उजाले के बाद
फ़िर अचानक हो जाता है
ब्लैकआउट!
जून 2024
74 Views
प्रेम
1 वह चाह कर भी लिख नहीं पाया प्रेम शब्दों मे मैंने सीख लिया पढ़ना प्रेम उसकी आँखों में । 2 प्रेम रोपता है बीज भोलेपन के दुनियादारी से परिपक्व हुई आँखों में। 3 प्रेम में हारना कुछ ऐसा जैसे वेंटिलेटर पर रखे हुए शरीर को देखकर डॉक्टर का बोलना- “शी इज़ नॉट रिस्पॉन्डिंग” 4... Read More