1 . परिदृश्य
बदलते वक़्त के साथ
नया फेरी वाला भी नए दृश्य के साथ हाजिर है
सिर पर सजीली कैप
जीन्स और टीशर्ट के साथ मैच करते जूते,
जो अब उसकी जेब की पहुंच में है
और छोटी सी पर आधुनिक हाथ रेहड़ी
कॉलेज तक नहीं पहुंचा तो क्या
उसके सपने हमउम्र कॉलेज जाते युवाओं से ही आधुनिक है,
छब्बीस जनवरी और पंद्रह अगस्त का अंतर पता हो या नहीं
क्या फर्क पड़ता है इस से,
लेकिन पे टी एम् और गूगल पे से डिजिटल भुगतान करना जानता है,
वो हाइजीनिक हो गया है
या हाइजीनिक दिखना उसके बिजनेस बढ़ाने की
तरकीबों में से एक है,
हर किसी का मुस्कुरा कर स्वागत करता,
और सबसे बड़ी बात यह है,
कि जीवन की इस आपाधापी में भी,
वो अपनी छोटी छोटी इच्छाओं की पूर्ति में ही
खुश है, जीवन का आनंद उठाता…..
****************
2. फ्रेंड्स विद बेनिफिट्स
नई पीढ़ी चाहती है दोस्ती
नई सी परिभाषा के साथ
फ्रेंड्स विद बेनिफिट्स
दैहिक सुखों का अनुभव किसी दोस्त के साथ,
बिना किसी बंधन या प्रतिबद्धता के,
पिछली पीढ़ी अचरज से या हिकारत से देखती,
यूं दोस्ती तो सर्वदा ही निस्वार्थ रही,
सारे नातों में सबसे अलग हट कर चलती रही,
पर बंधी रही लिंग भेद की डोरी से,
पर दोस्ती का यह नया आया आयाम
तोड़ता है सब दीवारें लिंग भेद की,
एक कदम आगे बढ़ता शायद,
नारी और पुरुष की दोस्ती को,
फ्रेंड्स विद बेनिफिट्स कितना मिथक है,
या स्वार्थ की पराकाष्ठा से भरा,
या नैतिक पतन की ओर अग्रसर,
यह तय करना अभी मुमकिन नहीं,
दो पीढ़ियों के बीच के अंतर का द्वंद्व
युगों से चलता आया है, चलता रहेगा,
और दोस्ती भी अपने नए मुकाम कायम करती आई, करती रहेगी…