उम्मीदों की नाव पर चल दिया,
जो मुसाफिर तू होकर सवार।
ना बिसरा देना अपनी सुध-बुध,
ना गलत माझी को पकड़ाना पतवार।।
यह जीवन है अग्निपथ,
चलना होगा तुझे संभलकर।
बहुत चेहरे मिलेगे पथ पर,
निकालेंगे काम अपना बनकर।।
ना तू कपटी-बेइमान,
ना हदय में रखता मैल।
पर श्रंगाल की खाल ओढ़े,
घूमते यहां अनगिनत भेड़।।
मुसाफिर हो जाएगी देर,
जो तू ना चला संभलकर।
तिनका-तिनका जोड़कर भी,
ना सवार पाएगा अपना सफर।।
प्रथम स्वयं को बना श्रेष्ठ,
पूरे होंगे तेरे भी ध्येय।
सवर जाएगे अनेक,
जो तू बन गया सर्वश्रेष्ठ।।
Facebook Notice for EU!
You need to login to view and post FB Comments!