कर्म पथ पर तुम चलो ले ऊर्जा भरपूर ll
सुश्री ममता सिंह के संचालन में इस कार्यक्रम का आगाज़ हुआ l श्रीमती रेणु शर्मा जी के सुमधुर स्वर में सरस्वती वंदना के बाद अतिथियों का स्वागत श्री फल, उत्तरीय एवं विशेष भेंट से किया गया। पश्चात न्यू अहमदाबाद की जिला अध्यक्ष श्रीमती मधु सोसि गुप्ता जी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में बताया कि न्यू अहमदाबाद में उत्तर एवं पश्चिम दो इकाइयां हैं जिसमें उत्तर इकाई की अध्यक्षा श्रीमती डॉ पुष्प लता शर्मा जी व पश्चिम की श्रीमती प्रीति अज्ञात जी हैं एवं उन्होंने पूरे वर्ष में हुए कार्यक्रमों का विवरण विस्तार पूर्वक दिया।
सुश्री मंजु महिमा जी ने अपने उद्बोधन में बताया कि पूरे गुजरात में आज अहमदाबाद की तीन शाखाओं के अतिरिक्त,कच्छ- भुज, गांधी धाम, मुँदरा, राजकोट,सूरत, भरुच, वापी, आनंद, वडोदरा, गांधी नगर आदि सभी स्थानों पर मकाम की शाखाएं हैं, जिनमें करीब 400 कवयित्रियां जुड़ी हुई है एवं गुजरात में हिंदी का परचम लहरा रहीं हैं। भारत के 33 राज्यों में 165 इकाईयां हिंदी की सेवा कर रहीं हैं। इतना ही नहीं विदेशों में भी 48 देशों में लगभग 65 इकाइयां हर माह हिंदी की काव्य गोष्ठियां आयोजित करतीं हैं। उन्होंने ‘ सब का साथ सब का विकास’ पर जोर देते हुए कहा कि इस मंच से महिलाओं को अपने विचार व्यक्त करने का अवसर तो मिला ही है, उनका व्यक्तिगत विकास भी हुआ है तथा उनकी तकनीकी क्षमता में भी विकास हुआ है।
कार्यक्रम में श्रीमती सुशीला जी द्वारा बहुत सुन्दर नृत्य प्रस्तुत किया गया। श्रीमती दीपमाला शर्मा द्वारा सुन्दर वीडियो प्रदर्शन किया गया जिसमें सभी सदस्यों का चित्रमय वर्णन था। अगला कार्यक्रम काव्य गोष्ठी का रहा जिसका संचालन क्रमशः श्रीमती आभा चौहान, श्रीमती सीमा शर्मा व दीपमाला शर्मा द्वारा किया गया।
श्री शरद जोषी जी ने सभी कवयित्रियों की ऊर्जा पर बधाई दी और कहा कि वे सब अपना दोहरा दायित्व बखूबी निभाने की क्षमता रखतीं हैं। वे नारी शक्ति को नमन करते हैँ। उन्होंने सभी को अपनी पत्रिका में प्रकाशित करने का आश्वासन दिया और राष्ट्रभाषा भवन में गोष्ठियां रखने का निमंत्रण दिया।
सभी सदस्यों को स्मृति-चिह्न वितरित करने के पश्चात अंत में श्रीमती प्रीति अज्ञात द्वारा आभार व्यक्त किया गया। चाय, कॉफी व स्वल्पाहार के बाद हर्षोल्लासपूर्वक पुनः मिलने की शुभकामना के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई।