Address : अहमदाबाद (गुजरात)
Email Id : editorhastaaksharmagazine@gmail.com
हस्ताक्षर – स्थापना वर्ष- मार्च 2015
संस्थापक एवं संपादक – प्रीति अज्ञात
‘हस्ताक्षर’ का प्रथम अंक मार्च 2015 को प्रकाशित हुआ था। तब से अब तक इसे रचनाकारों एवं पाठकों का अपार स्नेह प्राप्त हो रहा है। इसी का परिणाम है कि बहुत ही कम स्तंभों एवं लगभग दर्जन भर लेखकों की रचनाओं से प्रारंभ की गई इस पत्रिका के साथ अब तक 1300 से भी अधिक लेखक जुड़ चुके हैं। हिन्दी साहित्य की ऑनलाइन पत्रिकाओं में लोकप्रिय एवं अग्रणी (46 लाख से भी अधिक पाठकों द्वारा पढ़ी गई पत्रिका) हस्ताक्षर पत्रिका में अब 48 स्तम्भ हैं। पत्रिका में हिन्दी साहित्य की लगभग सभी विधाओं को समावेशित करने का प्रयास किया गया है।
इसके साथ ही अगस्त 2017 से भारतीय भाषाओं की जननी, संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार हेतु इस पत्रिका में ‘जयतु संस्कृतम्’ नाम से स्तम्भ प्रारंभ किया गया, जिसमें संस्कृत भाषा में लिखी रचनायें प्रकाशित होती हैं। नवम्बर 2020 से इसमें ‘गिरा गुर्जरी’ स्तम्भ के अंतर्गत गुजराती साहित्य का प्रकाशन भी सम्मिलित किया जा चुका है।
हस्ताक्षर का मुख्य उद्देश्य हिन्दी, संस्कृत एवं गुजराती साहित्य की सेवा तथा वरिष्ठ साहित्यकारों के मार्गदर्शन में प्रतिभाशाली स्तरीय रचनाकारों को मंच उपलब्ध कराना है। हम जुगाड़-प्रथा से कोसों दूर एक ईमानदार पत्रिका के रूप में उभर रहे हैं, जो
धर्म और राजनीतिक द्वन्द्व से परे एक सकारात्मक समाज में जीने की उम्मीद जगाने को प्रयासरत है। हमारी भाषा और मूल्यों को सम्मान देते हुए समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर कर एक आशावादी सोच उत्पन्न करने का प्रयास हम सदैव ही करते रहे हैं। यह हम सब की पत्रिका है। हमारी सबसे बड़ी पूँजी हमारे पाठक एवं इसमें प्रकाशित रचनाकार मित्र हैं जिनके अगाध स्नेह और सहयोग से इस पत्रिका ने ऊंचाइयों के नए आयाम स्थापित किये हैं।
हमारी विधाएं पर क्लिक कर आप सभी स्तंभों की सूची देख सकते हैं।
************************************************************************************************
हस्ताक्षर में रचना प्रकाशन संबंधी नियम:
‘हस्ताक्षर’ में आपकी रचनाओं का स्वागत है। आप हिंदी, गुजराती एवं संस्कृत साहित्य की किसी भी विधा की रचनाएँ भेज सकते हैं। कृपया उन्हें भेजने से पूर्व निम्न बिन्दुओं का अध्ययन कर लें-
- रचना मौलिक एवं अप्रकाशित होनी चाहिए। रचना की मौलिकता का प्रमाण पत्र* अवश्य संलग्न करें। साथ में अपना फोटो, परिचय व कार्यों के बारे में भी लिख भेजें। आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट की लिंक्स भी भेज सकते हैं। यदि आप पूर्व में प्रकाशित हो चुके हैं तो आपको बार-बार अपना परिचय एवं तस्वीर भेजने की आवश्यकता नहीं है।
- आपकी तस्वीर को परिचय के साथ जोड़कर नहीं भेजें बल्कि अलग इमेज के रूप में मेल करें।
- कविता, गीत, ग़ज़ल इत्यादि रचनाएं न्यूनतम 2 तथा अधिकतम 4 ही भेजें।
- केवल देवनागरी लिपि में लिखी रचनाएँ ही स्वीकार की जायेंगी। रचनाओं को मेल में Text या वर्ड फाइल रूप में ही भेजना है। कृपया उनकी तस्वीरें खींचकर नहीं भेजिएगा। PDF भी स्वीकार्य नहीं है।
- आपकी रचना से संबंधित कोई छायाचित्र (आपके द्वारा लिया गया) आपके पास हो, तो उसे साथ ही भेजें। इसे हम रचना के साथ लगा सकते हैं। यदि आप अपने किसी परिचित द्वारा खींचा गया चित्र, अपनी रचना के साथ लगाना चाहते हैं तो मेल में छायाकार की सूचना दें। साथ ही यह भी लिखें कि उनकी अनुमति के बाद ही आप यह चित्र भेज रहे हैं।
- रचना प्रकाशन की सूचना आपको मेल द्वारा दी जाएगी, अतः आप ई-मेल ID अनिवार्य रूप से भेजें। नए लेखक का ई-मेल होने पर ही उन्हें रचनाकार के रूप में वेबसाइट पर जोड़ा जा सकता है।
- एक ही लेखक को लगातार प्रकाशित नहीं किया जा सकता है। अतः रचनाएँ भेजने में तीन माह का अंतर अवश्य रखें।
- किसी धर्म/राजनीतिक दल से सम्बंधित रचनाएँ न भेजें।
- भेजने के पूर्व अपनी रचना को एक बार स्वयं जाँच लें। भाषाई, व्याकरणिक त्रुटियों से भरी हुई रचनाओं पर विचार नहीं किया जायेगा।
- अपनी रचनाएँ editorhastaaksharmagazine@gmail.com पर प्रेषित करें। पत्रिका संबंधी जानकारी के लिए भी आप हमें मेल कर सकते हैं।
- पत्रिका में प्रकाशित रचनाओं की मौलिकता अथवा किसी भी अन्य विवाद/ आपत्ति के लिए संबंधित लेखक ही उत्तरदायी रहेगा।
- ‘हस्ताक्षर’ के सोशल मीडिया लिंक्स के माध्यम से आप पत्रिका संबंधी सूचनाएं नियमित तौर पर प्राप्त कर सकते हैं।
*************************************************************************************************
मौलिकता प्रमाण पत्र का प्रारूप
मैं .. नाम ………यह प्रमाणित करता/करती हूँ कि ‘हस्ताक्षर’ पत्रिका को प्रेषित मेरी यह रचना …..शीर्षक ……..पूर्णतः मौलिक एवं अप्रकाशित है। रचनाओं की मौलिकता से संबंधित अथवा किसी भी अन्य विवाद/ आपत्ति के लिए मैं ही उत्तरदायी रहूँगा/रहूँगी।
…..प्रेषक का नाम …….
… तिथि……..
*************************************************************************************************