साल 2020 सिनेमा के लिए जो काल बन गया था उसी काल के गाल से निकलने के लिए अब साल 2021 में भारतीय फिल्म उद्योग कुछ बड़ी फिल्में लेकर आ रहा है। जिससे उम्मीद है कि फिर से सत्तर एम एम के स्क्रीन पर अभिनेता -अभिनेत्रियों को अभिनय करते देख मध्यम वर्ग अपने सभी दुःख भुला पाएगा। और यह साल सिनेमा को काफी कुछ देकर जाएगा यही उम्मीद है।
सबसे पहले बात करते हैं फ़िल्म 83 की जिसमें स्टार कास्ट देखने को मिलेगी। रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, पंकज त्रिपाठी, साहिल खट्टर, चिराग पाटिल, अम्मी विर्क, ताहिर राज भसीन, हार्डी संधू की और इस फ़िल्म के निर्देशक हैं कबीर खान। रिलायंस एंटरटेनमेंट के प्रोडक्शन में यह फ़िल्म बन कर तैयार हुई है। फ़िल्म 83 साल 1983 में भारत की पहली क्रिकेट विश्व कप जीत की कहानी बयां करेगी। रणवीर सिंह ने अभिनेता के रूप में कपिल देव का किरदार अदा किया है। इससे पहले यह फिल्म 2020 में रिलीज़ होने के लिए तैयार थी। लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे 2021 में फ्लोर पर लाने का फैसला किया गया।
अगली फिल्म है राधे। सल्लू भईया जो पहले राधे नाम कई फिल्मों में अपना चुके हैं वही इसी नाम से फ़िल्म में नजर आयेंगे। सलमान के अलावा दिशा पटानी और रणदीप हुड्डा भी इस फ़िल्म में दिखेंगे इस फ़िल्म के निर्देशक प्रभुदेवा हैं।
और प्रोडक्शन हाउस रील लाइफ एंटरटेनमेंट और सलमान खान फिल्म्स का बैनर है। राधे 2021 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। पहले यह फिल्म ईद 2020 के अवसर पर रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन महामारी के कारण स्थगित हो गई। अभी इसकी नई रिलीज डेट की घोषणा नहीं हुई है।
अगली फिल्म के.जी.एफ 2 है। यह के जी एफ का सीक्वल है। के जी एफ काफी पसंद की गई थी इसीलिए इसका सीक्वल बनाया गया है। इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका के रूप में यश, संजय दत्त और श्रीनिधि शेट्टी नजर आएंगे। जिसका निर्देशन प्रशांत नील ने किया है। यश स्टारर केजीएफ चैप्टर 2, बाहुबली 2 के बाद सबसे अधिक इंतजार कराने वाली पैन इंडिया फिल्मों में से एक है। फिल्म का चैप्टर 1 बड़े पैमाने पर हिट हुआ था, इसलिए इससे भी उम्मीदें अधिक हैं।
एक अन्य फ़िल्म तूफान है जो कि पूरी तरह से फरहान अख्तर और परेश रावल के नाम होने वाली है। राकेश ओमप्रकाश मेहरा के निर्देशन में बनी इस फ़िल्म में फरहान को हम एक मुक्केबाज के रूप में देखेंगे।
राधेश्याम भी इस साल की बड़ी फ़िल्म बन सकती है। बाहुबली प्रभास और पूजा हेगड़े से सजी यह फ़िल्म रोमांटिक महाकाव्य दिखाएगी। फिल्म राधा कृष्ण कुमार द्वारा निर्देशित है।
रश्मि रॉकेट फ़िल्म भी एक ऐसा रॉकेट बनकर हमारे सामने आएगी जो सरसाहट पैदा करेगी। बाकी तो फ़िल्म देखने के बाद ही पता चलेगा कि यह रॉकेट फुस्स होता है या अपनी रोशनी बिखेरता है। तापसी पन्नू इस फ़िल्म में लीड रोल कर रही हैं। उनके अलावा प्रियांशु पेन्युली और अभिषेक बनर्जी भी हैं। आकाश खुराना इसका निर्देशन कर रहे हैं। फ़िल्म रश्मि रॉकेट में तापसी पन्नू एक एथलीट की भूमिका निभाती नजर आएंगी। फिल्म का निर्माण आरएसवीपी द्वारा किया जा रहा है। इस फ़िल्म के निर्देशक ने इरफान खान की कारवां का निर्देशन इससे पहले किया था। फिल्म की शूटिंग कच्छ के मनोरम स्थानों पर की जा रही है। तापसी पन्नू अब एक साल से अधिक समय से फिल्म के लिए प्रशिक्षण भी ले रही हैं।
पिछले सालों में सबसे ज्यादा धूम मचाने वाली बधाई फ़िल्म का भी सीक्वल आ रहा है। जिसमें राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर नजर आने वाले हैं। हर्षवर्धन कुलकर्णी इसके निर्देशन की बागडोर सम्भाल रहे हैं। जंगल पिक्चर्स के बैनर तले बन रही इस फ़िल्म में दिलचस्प कॉमेडी देखने को मिलने की संभावना है। फिल्म में राजकुमार राव एक महिला पुलिस स्टेशन के सिपाही और पीटी कोच के रूप में भूमि पेडनेकर नजर आने वाली है।
टाइगर श्रॉफ की फ़िल्म बागी के सीक्वल लगातार बनते जा रहे हैं इसी कड़ी में नया सीक्वल बागी 4 भी इस साल रिलीज होने की सम्भावना लिए है। जिसके निर्देशक होंगे। अहमद खान। टाइगर श्रॉफ भारत की सबसे बड़ी एक्शन फ्रेंचाइजी बागी की चौथी किस्त के लिए साजिद नाडियाडवाला और अहमद खान के साथ फिर से जुड़े हैं। इस श्रृंखला की प्रत्येक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़े पैमाने पर हिट हुई और बॉक्स ऑफिस पर रिकार्ड्स तोड़े थे।
तड़प फ़िल्म भी शायद फिल्मों को लेकर हमारी तड़प को बरकरार रखे। इस फ़िल्म की स्टार कास्ट में अहान शेट्टी और तारा सुतारिया नजर आएंगी। मिलन लुथरिया इसका निर्देशन कर रहे हैं। तड़प में सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी का फ़िल्मी डेब्यू होगा। यह तेलुगु सुपरहिट आरएक्स 100 का रीमेक है। हीरोपंती में टाइगर श्रॉफ के सफल प्रक्षेपण के बाद साजिद एक नया अभिनेता लॉन्च करेंगे।
कभी ईद, कभी दीवाली अपने सलमान खान भाई की दूसरी बड़ी फिल्म इस साल आने की संभावना में है। साजिद समजी के निर्देशन में तैयार यह फ़िल्म पर्दे पर बड़ा धमाल मचा सकती है। सलमान खान और साजिद नाडियाडवाला ने इससे पहले कुछ बड़ी और प्रतिष्ठित फिल्में जैसे कि जुड़वा, मुझसे शादी करोगी और किक साथ में की हैं।
हीरोपंती के हिट होने के बाद इसका भी सीक्वल अब तैयार है लगभग। टाइगर श्रॉफ इसमें मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। निर्देशक अहमद खान हैं। और प्रोडक्शन हाउस नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट है।
इसके अलावा संजय लीला भंसाली की गंगूबाई काठियावाड़ी इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित होगी। हालांकि यह फ़िल्म अभी से विवादों में घिरती नजर आ रही है। संजय लीला भंसाली के साथ विवाद तो जैसे चोली दामन का साथ हो गया है। इस फ़िल्म का निर्देशन भंसाली ने ही किया है। पीछे कुछ पीरियड फ़िल्म के रूप में बड़ी हिट फ़िल्म दे चुके भंसाली की फ़िल्म में आलिया भट्ट मुख्य भूमिका अदा करेंगी।
इस साल के अंत तक फ़िल्म तेजस के आने की संभावना है। जिसमें कंगना रनौत लीड रोल करेंगी। पिछले कुछ समय से विवादों में रही कंगना के लिए यह बड़ा कठिन होगा कि वे किस तरह दर्शकों को बड़े पर्दे तक खींचने में कामयाब हो पाती हैं। इस फ़िल्म का निर्देशन सर्वेश मेवाड़ा करेंगे। और प्रोडक्शन हाउस होगा रोनी स्क्रूवाला का। आरएसवीपी की वायु सेना फिल्म तेजस ने दिसंबर में ही शूटिंग शुरू कर दी है। तेजस कंगना रनौत द्वारा निभाई गई एक साहसी और भयंकर लड़ाकू पायलट की कहानी है। भारतीय वायु सेना 2016 में महिलाओं को लड़ाकू भूमिकाओं में शामिल करने वाली देश की पहली रक्षा सेना थी। फिल्म इस ऐतिहासिक घटना से प्रेरणा लेती नजर आती है।
उम्मीद करते हैं इस साल कुछ अच्छी फिल्में देखने को मिलेगीं। इसके अलावा भी कई फिल्में आनी हैं। क्या जाने कौन सी फ़िल्म हिट हो या कौन सी फ़िल्म दर्शकों के दिलों को या हम फ़िल्म समीक्षकों के दिलों में स्थान बना ले।