ड्योढ़ी पर आसोपालव की बंदनवार,
द्वार पर गेंदा के फूलों का हार,
कवियों का मेला था,
खुशियों का डेरा था।
महिला काव्य मंच (मन से मंच तक) की अहमदाबाद इकाई द्वारा वार्षिक काव्योत्सव 2022 का आयोजन दिनांक 25 फरवरी को किया गया। इस काव्य गोष्ठी का आयोजन महिला काव्य मंच के संस्थापक आदरणीय श्री नरेश नाज़ सर एवं उनकी धर्मपत्नी, वरिष्ठ कवयित्री, महिला काव्य मंच की मार्गदर्शक सुश्री नियति भारद्वाज गुप्ता जी की उपस्थिति में सफलतापूर्वक किया गया। महिला काव्य मंच का गठन 22 जनवरी 2017 में श्री नरेश नाज़ जी, पूर्व सहायक निदेशक, केंद्रीय खुफिया विभाग (आई.बी) द्वारा पटियाला, पंजाब में किया गया। आज देश में 29 प्रांतों में इस संस्था की 148 इकाइयां है और विदेश में 34 देशों में 65 इकाइयां है।
कार्यक्रम का आयोजन आदरणीय श्री रविंद्र मरडिया जी के सहयोग से अहमदाबाद की ICAC (आईसीएसी) गैलरी में प्रातः 10:30 बजे आयोजित किया गया। अतिथियों के आगमन के साथ मंच गीत की रिकॉर्डिंग प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम की अध्यक्ष सुश्री नियति भारद्वाज गुप्ता जी, संस्थापक एवं अतिथि श्री नरेश नाज़ सर, मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव एवं प्रभारी गुजरात डॉ रचना निगम जी, विशिष्ट अतिथि उमाशंकर जी यादव (अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय लिटरेचर फेस्टिवल के फाउंडर एवं डायरेक्टर) सुश्री मंजु महिमा जी गुजरात प्रांत अध्यक्ष एवं अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मंच की सदस्य सुश्री रेनू शर्मा’श्रद्धा’जी ने अपने मधुर कंठ से माँ सरस्वती का वंदन-गान किया।
सुश्री मंजू महिमा जी ने संक्षिप्त उद्बोधन के पश्चात अतिथियों का स्वागत किया गया। सभी अतिथियों का स्वागत मंच के कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा उन्हें शाल ओढ़ाकर किया गया। गुजरात प्रांतीय अध्यक्ष सुश्री मंजू महिमा जी द्वारा वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।
वरिष्ठ नागरिक काव्य मंच की अध्यक्ष डॉ प्रणव भारती जी एवं वरिष्ठ सदस्यों द्वारा श्री नाज़ सर एवं सुश्री नियति भारद्वाज जी का शाल ओढ़ाकर सम्मान किया गया।
आयोजन में अहमदाबाद और गुजरात के विभिन्न क्षेत्रों से आए कवयित्रियों ने अपना काव्य पाठ किया। सभी की रचनाओं ने श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया।
अतिथि विशेष श्री उमाशंकर यादव जी ने श्री नाज़ सर एवं सुश्री नियति मैम द्वारा संचालित काव्य मंच एवं उसे प्रोत्साहित करने के प्रयासों की अत्यधिक सराहना की।
गोष्ठी के अंत में सुश्री रचना निगम जी, सुश्री नियति भारद्वाज जी एवं श्री नाज़ सर जी द्वारा अपने आशीर्वचनों के साथ सुंदर काव्य पाठ किया गया।
इस अवसर पर सर्वोत्तम प्रादेशिक इकाइयों के लिए अवार्ड की घोषणा भी की गई। सर्वोत्तम प्रादेशिक इकाई 2021 का अवार्ड गुजरात प्रांत को मिला। संस्था के संस्थापक आदरणीय नरेश नाज़ जी द्वारा उसकी ट्रॉफी प्रांतीय अध्यक्ष सुश्री मंजू महिमा एवं प्रांतीय प्रभारी डॉ रचना निगम को प्रदान की गई। इसी अवसर पर सर्वोत्तम जिला इकाई गुजरात के लिए अवार्ड की घोषणा की गई। सर्वोत्तम जिला इकाई 2021 का अवार्ड संस्था के संस्थापक आदरणीय श्री नरेश नाज़ जी के द्वारा ट्रॉफी प्रांतीय प्रभारी डॉ रचना निगम जी की ओर से अहमदाबाद इकाई की अध्यक्ष सुश्री मधु सोसी जी और उनकी टीम को प्रदान की गई। आदरणीय मधु सोसी जी द्वारा कार्यकारिणी सदस्यों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का सफ़ल संचालन नीता व्यास द्वारा एवं गोष्ठी का संचालन मंच की उपाध्यक्ष सुश्री कुमुद वर्मा जी द्वारा किया गया।
सुश्री मंजु महिमा जी द्वारा अतिथियों को स्मृति चिह्न प्रदान किए गए एवं महासचिव सुश्री कविता पंत जी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई।
सुश्री मंजु महिमा जी, सुश्री मधु सोसी जी, सुश्री पुष्पलता शर्मा जी, सुश्री कविता पंत जी, सुश्री कुमुद वर्मा जी, सुश्री ममता सिंह जी, सुश्री चेतना अग्रवाल जी का कार्यक्रम के आयोजन में विशेष सहयोग रहा।