चंडीगढ़ साहित्य अकादमी ने चर्चित उपन्यासकार और कहानीकार अजय सिंह राणा को उनके कहानी-संग्रह “मकड़जाल” को हिंदी कहानी की श्रेणी में “बुक ऑफ़ द ईयर अवार्ड” के लिए 25000 रूपये की राशि और सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया. यह सम्मान उन्हें पंजाब के राज्यपाल व चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित के कर कमलों द्वारा दिया गया । इससे पहले भी साहित्य अकादमी ने उन्हें वर्ष 2020 में उनकी पुस्तक “तुम ज़िंदा हो माँ” क़े लिए सम्मान दिया था।
साहित्य अकादमी चंडीगढ़ हर वर्ष विभिन्न विधाओं में पुरस्कार और सम्मान शहर के लेखकों को देती है। इस बार भी सभी विधाओं में यह पुरस्कार दिए गए। अजय सिंह राणा को हरियाणा साहित्य अकादमी द्वारा भी उनकी पुस्तक “तेरा नाम इश्क” के लिए पुरस्कार मिल चुका है। उनकी अब तक छह पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं जिनमें से उनके दो उपन्यास ( खाली घरौंदे, तेरा नाम इश्क), तीन काव्य-संग्रह ( उम्मीद के किनारे भीगी हुई ख़त, तुम जिंदा हो मां ) और एक कहानी संग्रह (मकड़जाल ) है।
इस कहानी संग्रह में सात कहानियां है जो जीवन क़े मकड़जाल पर आधारित है जहां मनुष्य उलझा रहता है। मकड़जाल की कहानियां लखनऊ, जयपुर और दिल्ली से भी सम्मानित हो चुकी हैं। इस किताब की कहानियां ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध हैं।