होली आयी, होली आयी,
सबके मन में खुशियाँ लायी,
घर-घर में बन रही मिठाई,
भुजिया, मठरी, बालूसाही
होली आयी होली आयी,
रंग अनेकों लेकर आयी,
लाल, गुलाबी नीला-पीला
लगता मुझको सब रंगीला
चुन्नू मुन्नू सारे दौड़ रहे हैं,
एक दूजे को करने गीला,
आज अचानक हर मुखड़े पर
कैसी है यह मस्ती की लीला
श्रुति का मन ललच रहा,
किसे रंगे ख्याल पनप रहा,
रंगों का यह त्योहार पुराना,
फिर भी लगता हरदम अपना
होली आयी होली आयी,
पिचकारी में रंग भर लायी,
रंगों में मदमस्त खेल रहे हैं,
डुबो-डुबोकर लाल-गुलाबी
होली आयी होली आयी
सबके मन में खुशियाँ लायी