ख़बरनामा
अखिल भारतीय राजेंद्र सिंह बिष्ट बालकहानी प्रतियोगिता-2018 में बालकहानी ‘बादल मर गया’ पुरस्कृत
रतनगढ़। प्रतिवर्ष बालसाहित्य संस्थान अल्मोड़ा उत्तराखण्ड द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर बालकहानी प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्तर पर बालकहानियों को आमंत्रित कर आयोजक समिति द्वारा एवं बच्चों द्वारा मूल्यांकित कहानियों को पुरस्कृत किया जाता है। इस वर्ष 2018 की अखिल भारतीय राजेंद्र सिंह बिष्ट बालकहानी प्रतियोगिता-2018 में नीमच ज़िले के बालसाहित्यकार ओमप्रकाश क्षत्रिय की बालकहानी ‘बादल मर गया’ को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ।
ओमप्रकाश क्षत्रिय को सम्मान स्वरूप सम्मान पत्र, स्मृति चिन्ह तथा ग्यारह सौ रुपए की राशि चेक द्वारा प्राप्त हुई है। यह पुरस्कार बच्चों को समर्पित बालप्रहरी बालपत्रिका द्वारा हरिद्वार के निकट अल्मोड़ा में आयोजित एक बाल साहित्य सम्मेलन में प्रदान किया जाता है, मगर बालसाहित्यकार ओमप्रकाश क्षत्रिय का स्वास्थ्य ख़राब होने से पुरस्कार लेने नहीं जा सके इसलिए यह पुरस्कार डाक से उन्हें प्रेषित किया गया है।
– टीम हस्ताक्षर