बिना फोटोशोप के फोटो एडिटिंग
जब इमेज एडिटिंग की बात आती है तो फोटोशॉप के बिना यह बहुत मुश्किल होता है। फोटोशॉप के माध्यम से इमेज के साथ बहुत से प्रयोग कर सकते हैं, जैसे- बैकग्राउंड हटाना, इमेज के कंट्रास्ट को बढ़ाना, उसकी ब्राइटनेस को बढ़ाना आदि। परंतु यदि हमारे पास फोटोशॉप मौजूद नहीं है तो इमेज के साथ एडिटिंग बहुत मुश्किल हो जाती है।
इस कमी को पूरा किया है एक ऑनलाइन फोटो एडिटिंग टूल/वेबसाइट photoflexer.com ने। इसके लिए इस वेबसाइट को किसी ब्राउज़र मे खोलते हैं और अपने इच्छित चित्र को अपलोड करते हैं। उसके बाद हम फोटो फ्लेक्सर के गीक (Geek) टैब पर जाएंगे और वहां पर स्मार्ट सीजर्स नाम से जो टैब है उस पर क्लिक करेंगे।
फिर चित्र के जिस भाग को हमे सलेक्ट करना है, उसके चारों और क्लिक करते हुए एक रफ़ लाइन के माध्यम से सेलेक्ट कर लेंगे। इसके बाद क्रिएट कटआउट पर क्लिक करेंगे। बस अपने आप हम देखेंगे की स्मार्ट सीजर्स अपना जादू दिखाएगा और वह उस क्षेत्र से उसको अलग कर देगा। इस तरह से बैकग्राउंड हट जाएगा और बिना बैकग्राउंड की तस्वीर हमारे सामने होगी। हम इस चित्र को Save बटन पर क्लिक कर अपने कंप्यूटर में सेव कर सकते हैं।
इसका प्रयोग एक समूह फोटो में से किसी व्यक्ति विशेष की फोटो को अलग करने में कर सकते हैं या फिर दो फोटो को मर्ज करना हो तो हम इस टूल का प्रयोग कर सकते हैं।
– मोहम्मद इमरान खान