हाइकु
(1)
खिली चाँदनी
सितारों की बारात
दुल्हन रात
(2)
माँ का दुलार
पिता की फटकार
जीवन सार
(3)
पीली सरसों
हरियाले से गेंहू
आया बसंत
(4)
मरते फौजी
तड़पते किसान
देश महान
(5)
पिता का प्यार
बरगद की छाँव
माघ की धूप
(6)
सीप ढूँढता
झड़ते सावन में
स्वाति की बूँद
(7)
निकला सूर्य
झर गया अंधेरा
जागा प्रभात
(8)
खून की प्यास
नफरत की आग
लाश पे लाश
(9)
पैट्रोल बम
धधकते शहर
मौत का ग़म
(10)
डूबता सूर्य
पिघला सोना ताल
क्षितिज लाल
– जावेद आलम ख़ान