18 मई 2021 को ‘कर्मभूमि अहमदाबाद’ एवं ‘हस्ताक्षर’ पत्रिका द्वारा “प्रेमचंद पथ पत्रिका” के जनवरी- मार्च 2021 अंक के ऑनलाइन संस्करण का विमोचन किया गया। यह अंक फणीश्वर नाथ रेणु, चंद्र किरण सौनरेक्सा, शकुन्त माथुर एवं शांति अग्रवाल के जन्म शताब्दी विशेषांक के रूप में प्रकाशित किया जा रहा है।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार आदरणीय ममता कालिया जी (गाज़ियाबाद), मुख्य वक्ता राकेश रेणु जी (नोएडा) तथा विशिष्ट वक्ता डॉ. रामसुधार सिंह जी (वाराणसी) थे। आप सभी के रोचक एवं ज्ञानवर्धक वक्तव्यों को सुनकर श्रोतागण लाभान्वित हुए।
इस पत्रिका में कई आलेख सम्मिलित किये गए हैं। कार्यक्रम में डॉ. उषा रानी राव (बैंगलोर), डॉ. मीना बुद्धिराजा (अहमदाबाद), डॉ. मिथिलेश कुमारी (कौशाम्बी) तथा डॉ. रीता दास राम (मुंबई) भी अतिथि के रूप में सम्मिलित हुईं। आपने अपने आलेखों के बारे में जानकारी दी तथा पत्रिका से जुड़े अनुभव भी साझा किये। इस पत्रिका का अतिथि संपादन डॉ. शुभा श्रीवास्तव जी (वाराणसी) ने किया है।
साहित्य, कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाली संस्था ‘कर्मभूमि अहमदाबाद’ के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का कुशल संचालन इसकी संस्थापक द्वय प्रीति ‘अज्ञात’ एवं नीरजा भटनागर द्वारा किया गया।
* पूरा कार्यक्रम ‘हस्ताक्षर’ के वीडियो सेक्शन में देखा जा सकता है।