ख़बरनामा
‘101 महिला ग़ज़लकार’ संकलन के लिए ग़ज़लें आमंत्रित हैं
किताबगंज प्रकाशन द्वारा के.पी.अनमोल के संपादन में महिला ग़ज़लकारों की ग़ज़लों का एक अभूतपूर्व संकलन ‘101 महिला ग़ज़लकार’ प्रकाशित किया जा रहा है। इस संकलन हेतु आप सभी सम्माननीय महिला ग़ज़लकारों से पाँच-पाँच ग़ज़लें नि:शुल्क आमंत्रित की जाती हैं। कृपया अपनी चुनिंदा पाँच ग़ज़लें एवं सचित्र परिचय हमें 15 अगस्त, 2018 तक kpanmol.rke15@gmail.com पर ई-मेल से भिजवाने की कृपा करें। मेल के विषय बॉक्स (सब्जेक्ट बाॅक्स) में ‘101 महिला ग़ज़लकार संकलन के लिए’ ज़रूर लिखें।
संकलन में कुल 101 महिला ग़ज़लकारों की ग़ज़लें ही शामिल रहेंगी।
संकलन में प्रत्येक महिला ग़ज़लकार की सिर्फ दो ग़ज़लें हीं शामिल की जाएँगी।
संकलन में भागीदारी के लिए इच्छुक महिला ग़ज़लकार अपनी चुनिन्दा पांच ग़ज़लें यूनिकोड, वाकमैन चाणक्य अथवा कृतिदेव फॉण्ट में टाइप करके, अपने सचित्र परिचय सहित हमें ईमेल से भेज दीजिए ।
नियत तिथि (15 अगस्त 2018) के उपरान्त प्राप्त होने वाली प्रविष्टियों पर अगले भाग के लिए विचार किया जाएगा।
संकलन में शामिल होने के लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क देय नहीं है। यह योजना पूर्णतः निःशुल्क है।
पुस्तक पेपरबैक में सामान्य मूल्य पर ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगी। विश्व पुस्तक मेला-2019 में प्रगति मैदान, नई दिल्ली में यह पुस्तक उपलब्ध होना भी सुनिश्चित है।
संकलन के प्रकाशन के बाद पुस्तक में शामिल रचनाकार को पुस्तक की प्रतियाँ विशेष छूट के साथ आधे मूल्य (50% डिस्काउंट) में उपलब्ध करवाई जाएँगी, लेकिन पुस्तक ख़रीदने की कोई बाध्यता नहीं है।
रचनाओं के चयन में संपादक का निर्णय ही अंतिम एवं मान्य होगा।
संकलन से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए आप हमें कॉल अथवा व्हाट्सअप के ज़रिये इस नम्बर पर दिन में संपर्क कर सकते हैं- 8006623499
– टीम हस्ताक्षर