हाइकू
हाइकू
सा, रे, ग, म, प
हैं गाते पक्षी और
झूमते पत्ते
पर्यावरण
संतुलित भी होगा
पेड़ उगाते हैं
घुटन, ‘नहीं’
बस एक ही दवा
उगते पड़े
कृत्रिम जीव
बोलते उपकरण
पता नहीं क्यों?
तपती पृथ्वी
कंक्रिट में धरती
कटते पेड़
खाली मैदान
हरियाली हैं नहीं
सिर्फ दीवारें
शुद्ध प्रकृति
स्वछ वातावरण
कारण पेड़
– निशा गुप्ता