ख़बरनामा
हरिकृष्ण देवसरे बाल साहित्य पुरस्कार के लिए रावेंद्रकुमार ‘रवि’ का चयन
खटीमा। भारत में बाल साहित्य के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार ‘हरिकृष्ण देवसरे बाल साहित्य पुरस्कार’ के लिए इस वर्ष रावेंद्रकुमार ‘रवि’ का चयन किया गया है। यह पुरस्कार राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, भारत द्वारा प्रकाशित उनकी पुस्तक ‘वृत्तों की दुनिया’ के लिए दिया जा रहा है।
बाल-दिवस पर हरिकृष्ण देवसरे बाल साहित्य न्यास द्वारा यह घोषणा की गई कि एक समारोह आयोजित कर उन्हें पुरस्कार स्वरूप रूपये 75000 की धनराशि और सम्मान-पत्र दिया जाएगा। पुरस्कार एवं सम्मान समारोह का संपूर्ण विवरण न्यास द्वारा शीघ्र घोषित किया जाएगा।
रावेंद्रकुमार राजकीय इंटर कॉलेज, चारुबेटा, खटीमा (ऊधमसिंहनगर) में गणित-विज्ञान के शिक्षक और खटीमा से प्रकाशित होने वाली मासिक पत्रिका ‘बाल साहित्य की धरती’ के संपादक हैं। इससे पहले इग्नू से हिंदी में सर्जनात्मक लेखन में डिप्लोमा के ऑल इंडिया टॉपर होने के फलस्वरूप भारत के राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वारा उन्हें ‘स्वर्ण पदक’ से विभूषित किया जा चुका है। वे नेपाल के प्रधानमंत्री द्वारा भी सम्मानित हैं। उन्हें दो बार उत्तरांचल टेक्नोलॉजी टीचर ऑफ़ द इयर अवार्ड मिल चुका है।
– टीम हस्ताक्षर