ख़बरनामा
शाहिद मिर्ज़ा ‘शाहिद’ को गौरव पुरस्कार
जाने-माने शायर शाहिद मिर्ज़ा ‘शाहिद’ को प्रतिभा मंच फाउंडेशन की ओर से गौरव पुरस्कार दिया गया है। ये पुरस्कार दिल्ली प्रदेश उर्दू एकेडमी के वाइस चेयरमैन डॉ. माजिद देवबंदी ने प्रदान किया।
प्रतिभा मंच फाउंडेशन ने फेसबुक ग्रुप ‘प्रतिभा मंच’ की ओर से देश विदेश में रह रहे शायरों और कवियों का साझा काव्य संग्रह ‘गुलदस्त-ए-अदब’ प्रकाशित किया है। जिसका संपादन डॉ. असद निज़ामी साहब ने किया है। गत दिवस इस संग्रह का विमोचन समारोह हज़रत निजामुदीन स्थित ग़ालिब एकेडमी में हुआ। जिसमें आमन्त्रित अतिथियों में डा. माजिद देवबंदी, पूर्व मंत्री व सरस्वती सुमन के प्रधान संपादक डॉ. आनंद सुमन सिंह आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर फाउंडेशन की ओर से शाहिद मिर्ज़ा समेत देश के 10 साहित्यकारों व विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। डॉ. माजिद देवबंदी ने शाल और स्मृति चिन्ह भेंट किए। फाउंडेशन के अध्यक्ष अतहर खान, डॉ. रहमत अली ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन डॉ. असद निज़ामी ने किया।
– सुरेन बिश्नोई