ख़बरनामा
व्यंग्य कृति ‘हैश, टैग और मैं’ तथा कहानी संग्रह ‘भास्कर राव इंजीनियर’ के कहानी एवं व्यंग्य संग्रह का लोकार्पण
भोपाल: माध्यमिक साहित्यिक संस्थान एवं गया प्रसाद खरे स्मृति साहित्य, कला एवं खेल संवर्द्धन मंच, भोपाल के संयुक्त तत्वावधान में दो जून को भोपाल स्थित शहीद भवन सभागार में भोपाल के वरिष्ठ रचनाकार अरुण अर्णव खरे की व्यंग्य कृति ‘हैश, टैग और मैं’ तथा कहानी सँग्रह ‘भास्कर राव इंजीनियर’ का लोकार्पण किया गया। इस गरिमामय समारोह की अध्यक्षता पद्म श्री डॉ. नरेंद्र कोहली ने की जबकि मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री डॉ. ज्ञान चतुर्वेदी उपस्थित थे। व्यंग्य श्री से सम्मानित गिरीश पंकज, अट्टहास शिखर सम्मान से सम्मानित वरिष्ठ व्यंग्यकार हरि जोशी, जनसंदेश टाइम्स के सम्पादक सुभाष राय, अट्टहास के सम्पादक अनूप श्रीवास्तव, वरिष्ठ रचनाकार राकेश पालीवाल समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
ज्ञात्व्य है कि ‘हैश, टैग और मैं’, में विभिन्न विषयों और व्यंग्य लेखन की अनेक शैलियों पर कुल 41 व्यंग्य आलेख संग्रहित हैं जबकि कहानी संग्रह ‘भास्कर राव इंजीनियर’ में कथा समवेत कहानी स्पर्द्धा में पुरस्कृत ‘मकान’ सहित आम जीवन से जुड़ी 15 कहानियाँ हैं।
(सौजन्य- अवनींद्र अंशुमान)
शांति-गया स्मृति सम्मान एवं अट्टहास सम्मान का गरिमामयी कार्यक्रम 2 जून को भोपाल में संपन्न
शांति-गया स्मृति सम्मान एवं अट्टहास सम्मान एक गरिमामय समारोह में 2 जून को, शहीद भवन भोपाल में सम्पन्न हुए। समारोह की अध्यक्षता पद्मश्री नरेन्द्र कोहली जी ने की जबकि पद्म श्री ज्ञान चतुर्वेदी समारोह के मुख्य अतिथि थे। श्री हरि जोशी, राकेश पालीवाल, गिरीश पंकज, सूर्यबाला, सुभाष राय व अनूप श्रीवास्तव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
श्रीमती सूर्यबाला को अट्टहास शिखर सम्मान से मंचस्थ अतिथियों पद्मश्री डॉ नरेंद्र कोहली, डॉ ज्ञान चतुर्वेदी, श्री अनूप श्रीवास्तव, श्री राकेश पालीवाल, श्री गिरीश पंकज, श्री सुभाष राय, श्री अरुण अर्णव खरे ने सम्मान निधि, शॉल,श्रीफल एवं अभिनन्दन पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर श्री अरुण अर्णव खरे की व्यंग्य कृति ‘हेश टैग और मैं’ तथा कहानी संग्रह ‘भास्कर राव इंजीनियर’, वरिष्ठ साहित्यकार श्रीमती कान्ति शुक्ला के कंहानी संग्रह ‘अनुरक्त-विरक्त’ एवं श्रीमती मोनिका शर्मा के काव्य सँग्रह ‘कुछ कहना है मुझे’ का लोकार्पण अतिथियों द्वारा किया गया।
‘गया प्रसाद खरे स्मृति साहित्य कला एवं खेल सम्वर्धन मंच भोपाल’ द्वारा इस कार्यक्रम में वरिष्ठ व्यंग्यकार श्री श्रवण कुमार उरमलिया को ‘शांति-गया स्मृति शिखर सम्मान’ से सम्मान निधि,सम्मान पत्र एवं शाल, श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही साहित्य, खेल, समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए कई विभूतियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कृति सम्मान से जिन साहित्यकारों को सम्मानित किया गया उनमें थे डॉ गोपाल नारायण आवटे,डॉ स्नेहलता पाठक, श्रीमती गीता कैथल, श्री सुरेंद्र नायक, श्री किशोर श्रीवास्तव, श्री देवीसहाय पांडेय, श्री रामकिशोर उपाध्याय, प्रीति अज्ञात, श्री विजय राठौर, श्री गोकुल सोनी, श्री अनिल वर्मा, सैय्यद जलालुद्दीन, श्री बी जी जोशी का सम्मान किया गया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर नगर के अनेक प्रतिष्ठित नागरिक व साहित्यकार उपस्थित थे। इस अवसर पर ‘हस्ताक्षर’ की संस्थापक एवं संपादक प्रीति अज्ञात के काव्य संग्रह ‘मध्यांतर’ को ‘सरोज खरे स्मृति पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया।
– टीम हस्ताक्षर