ख़बरनामा
लघुकथा प्रतियोगिता में प्रथम आने पर ओमप्रकाश क्षत्रिय ‘प्रकाश’ सम्मानित
गहमर (ग़ाज़ीपुर)। प्रसिद्ध जासूसी उपन्यासकार गोपालराम गहमरी की स्मृति में प्रति वर्ष गहमर ग़ाज़ीपुर में दो दिवसीय अखिल साहित्यकार सम्मेलन आयोजित किया जाता है। जिसमें देश भर की साहित्यिक प्रतिभाओं को चयनित कर सम्मानित किया जाता है। उसी कड़ी में आयोजित अखिल भारतीय लघुकथा प्रतियोगिता- 2018 में नीमच ज़िले की प्रतिभा ओमप्रकाश क्षत्रिय की लघुकथा- ‘लकीर पीटता पुत्र’, प्रथम घोषित की गयी। इसी तारतम्य में 8-9 सितंबर 2018 को गहमर में आयोजित समारोह में देशभर से पधारे हुए साहित्यकारों के बीच 9 सितम्बर को ज़मानिया की विधायक के द्वारा आपका 2500 रूपए, माँ कामाख्या देवी की चुनरी, प्रमाण-पत्र आदि दे कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर साहित्यकार साथियों और इष्टमित्रों ने आपको हार्दिक बधाई दी। इन का कहना है कि यह नीमच क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है। स्मरणीय है कि आपको गत माह नेपाल प्रदेश- 2 के मुख्यमंत्री लालबाबू राऊतजी द्वारा नेपाल- भारत साहित्य सेतु सम्मान-2018 से नेपाल के बीरगंज में सम्मानित किया गया था।
– ओमप्रकाश क्षत्रिय प्रकाश