ख़बरनामा
राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त जी की जयंती पर महाकाव्यगोष्ठी का आयोजन
राष्ट्र कवि मैथिलीशरण गुप्त की जयंती पर राष्ट्रीय कवि संगम ज़िला इकाई बालाघाट के तत्वावधान में 31 जुलाई, 2016 को जिलास्तरीय ‘राष्ट्र प्रेम’ पर आधारित महाकाव्यगोष्ठी का आयोजन नगरपालिका परिषद, बालाघाट के सभागार में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के पावन चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन, माल्यार्पण एवं सरस्वती वंदना से प्रारंभ हुआ एवं मैथिलीशरण गुप्त को पुष्पांजलि अर्पित कर सभी ने नमन और वंदन किया। सरस्वती वंदना का सुमधुर पाठ अलका चौधरी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय श्री रमेश रंगलानी, कार्यक्रम अध्यक्ष माननीय श्री कबीर अंसारी, विशेष अतिथि के रूप में माननीय अभय सेठिया जी, माननीय श्री महेन्द्र सुराना, माननीय श्री वैभव कश्यप, प्रांत संयोजिका श्रीमती प्रीति सुराना, जिला संयोजिका सुश्री अलका चौधरी मंचासीन रहे। प्रारंभ में राष्ट्रीय कवि संगम के सचिव श्री राजेन्द्र शुक्ल ‘सहज’ ने कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी दी। सभी अतिथियों ने मैथिलीशरण गुप्त जी के जीवन पर प्रकाश डाला एवं राष्ट्रीय कवि संगम के प्रयासों की सराहना की। प्रांत संयोजिका श्रीमति प्रीति सुराना ने कवि संगम के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी।
तत्पश्चात काव्यगोष्ठी में सभी कवियों ने अपनी-अपनी रचनाओं से मंत्रमुग्ध कर दिया। महाकाव्यगोष्ठी में श्रीमती प्रीति सुराना, जिला संयोजिका सुश्री अलका चौधरी, सहसंयोजक श्री साहेबलाल सरल, सचिव श्री राजेन्द्र शुक्ल ‘सहज’, कोषाध्यक्ष श्रीमती रमा टेकाम, सहकोषाध्यक्ष श्री भाउराम महंत, श्री गणेश अग्रवाल, श्री कबीर अंसारी, श्री अशोक सागर मिश्र, श्री अनुज तिवारी जफ़र, श्री दिनकर राव, श्री गोपाल देव नीरद, श्री पंकज कटारे, श्री मुरली मनोहर श्रीवास्तव, प्रभात श्रीवास्तव जी, श्री अमर सिंह ठाकुर, श्री प्रणय श्रीवास्तव ‘अश्क’, श्री कुलदीप बिल्थरे, श्री हिमाँशु जैन, श्रीमती प्रीति बरखा, श्रीमती सरिता सिंघई, श्री आलोक मिश्रा, श्री मिश्री लाल साहू, श्री दीपरत्न घरडे, श्री दीपक गुप्ता, श्री मनीष गर्दे, श्री परमेश सिल्हारे सहित 26 कवियों ने कविता पाठ किया और काव्यगोष्ठी को चरम ऊँचाइयों तक पहुँचाया। काव्य गोष्ठी का सफल संचालन आदरणीय अशोक सागर मिश्र जी ने किया एवं आभार प्रदर्शन जिला संयोजिका सुश्री अलका चौधरी जी ने किया।
– आज़र ख़ान