ख़बरनामा
राजकुमार जैन राजन फाउण्डेशन’ के सौजन्य से हुआ वरिष्ठ साहित्यकारों का सम्मान
नाथद्वारा। ‘राजकुमार जैन राजन फाउण्डेशन’ के सौजन्य से ‘साहित्य मण्डल’ श्रीनाथद्वारा द्वारा 13,14 व 15 सितंबर 2016 को सुदीर्घ, समग्र हिन्दी साहित्य सेवाओं के लिए वरिष्ठ साहित्यकारों को सम्मानित किया गया।
‘मातृ देवो भवरू’, पितृ देवो भवरू’, ‘गुरू देवो भवरू’ से अनुप्रेरित ‘राजकुमार जैन राजन फाउण्डेशन’ के संस्थापक प्रसिद्ध साहित्यकार राजकुमार जैन ‘राजन’ आकोला (राज.) द्वारा अपनी माता-पिता की स्मृति में नोएडा (उत्तरप्रदेश) के डॉ. दिविक रमेश को ‘श्रीमती इंदिरा देवी हीगंड़ स्मृति सम्मान-2016’, लखनऊ (उत्तरप्रदेश) के डॉ. सुरेन्द्र विक्रम को ‘श्री अंबालाल हींगड स्मृति सम्मान-2016’ एवं लखनऊ (उत्तरप्रदेश) के डॉ. चक्रधर नलिन को साहित्य मण्डल के संस्थापक गुरू की स्मृति में ‘श्री भगवती प्रसाद जी देवपुरा स्मृति सम्मान’ से सम्मानित किया गया। (अस्वस्था के कारण डॉ. चक्रधर नलिन उपस्थित नहीं हो सके, जिस कारण उनका सम्मान उनके भतीजे को प्रदान किया गया।)
राजन जी के माता-पिता की स्मृति में सम्मानित होने वाले साहित्यकार को पांच हजार एक सौ रूपये नगद राशि, अंग वस्त्र, भगवान श्रीनाथ जी की छवि, उपरणा, प्रसाद, अभिनंदन पत्र तथा ‘श्री भगवती प्रसाद जी देवपुरा’ की स्मृति में सम्मानित साहित्यकार को पंद्रह हजार रूपये नगद राशि, अंग वस्त्र, भगवान श्रीनाथ जी की छवि, उपरणा, प्रसाद, अभिनंदन पत्र प्रदान कर मंचस्थ अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।
ज्ञातव्य है कि वर्ष 2015 में ये सम्मान क्रमशः शिलांग (मेघालय) के डॉ. अकेला भाई, नई दिल्ली के श्री देवेन्द्र गोयल ‘मांझी’ एवं आगरा के डॉ. महेश भार्गव को प्रदान किए गए थे।
(सौजन्य- कीर्ति श्रीवास्तव, संपादक साहित्य समीर, भोपाल)
– के.डी. चारण