मुंशी प्रेमचंद की 135 वीं जयन्ती पर विचार गोष्ठी का आयोजन
स्पंदन महिला साहित्यिक एवं शैक्षणिक संस्थान द्वारा स्पंदन सभागार, लालकोठी स्कीम पर आज दोपहर 3 बजे से जमीन से जुड़े आदर्शोन्मुखी- यथार्थवादी साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद की 135 वीं जयन्ती पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरम्भ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डाॅ. सुषमा सिंघवी (पूर्व अध्यक्ष, राजस्थान संस्कृत अकादमी), विशिष्टि अतिथि डाॅ. रेखा गुप्ता (हिन्दी विभागाध्यक्ष, कानोडिया पी.जी.महिला महाविद्यालय), स्पंदन अध्यक्ष नीलिमा टिक्कू, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही डाॅ. सुदेश बत्रा (पूर्व हिन्दी विभागाध्यक्ष, राजस्थान विश्वविद्यालय) द्वारा माँ सरस्वती के दीप प्रज्ज्वलन से किया गया।
कार्यक्रम में 35 साहित्यकारों द्वारा प्रेमचंद के व्यक्तित्व एवं कृतित्व तथा संस्मरणात्मक प्रसंगो पर चर्चा की गई। श्रीमती रूबी खान द्वारा ‘बड़े घर की बेटी’ कहानी का पाठ रोचक ढ़ंग से किया गया। महान साहित्यकार प्रेमचंद को अादरांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम के अंत में भूतपूर्व राष्ट्रपति दिवंगत डाॅ. अब्दुल कलाम आजाद को दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
साभार- नीलिमा टिक्कू
अध्यक्ष, स्पंदन संस्थान
– सुरेन बिश्नोई