छन्द-संसार
माहिया छन्द में कोरोना-विरह
1.
कोरोना से बचिये
करिये बस इतना
घर के अंदर रहिये
2.
रखनी होगी दूरी
कोरोना लाया
कैसी ये मजबूरी
3.
मत हाथ मिलाना तुम
मिलने आ जाना
पर पास न आना तुम
4.
तालाबंदी के दिन
कैसे बतलाऊँ
कटते हैं तेरे बिन
5.
रोता है दिल सजना
याद तेरी आये
सपनों में मिल सजना
6.
ख़ुद से भी बोल प्रिये
वक़्त मिला है अब
पट मन के खोल प्रिये
7.
ये वक़्त का कहना है
और न कुछ करना
बस घर में रहना है
8.
है विनती ये सब से
भागे कोरोना
ये करो दुआ रब से
– अंजलि गुप्ता सिफ़र
Facebook Notice for EU!
You need to login to view and post FB Comments!