बाल-वाटिका
प्रदूषण और वृक्ष
भीषण पर्यावरण प्रदूषण
दीख रहा प्रत्यक्ष
चेतें, जागें, लें संकल्प
और लगाएँ वृक्ष
मिट्टी को बाँधे रखती है
जड़ें वृक्ष की ऐसे
मुट्ठी में मिट्टी को हम
पकड़े रहते जैसे
इससे रुकता क्षरण धरा का
आती है मजबूती,
चाहें दौड़ें मोटर कारें
चाहे दौड़े हाथी
कार्बन-डाय-ओक्साईड लेकर
करते पत्ते वायु शुद्ध
देते प्राण-वायु ऑक्सीजन
करते हैं संवृद्ध
– राकेश सोहम्