हाइकु
पर्यावरण’ पर कुछ हाइकु
बन रहे हैं
बहु मंजिले मकान
पेड़ निराश।
**********
पेड़ समाप्त
पक्षी को ठौर नहीं
बैचैनी-प्यास।
**********
वृक्ष कटते
बंजर, सूखा, बाढ़
कैसा सौगात!
**********
बंजर भूमि
सजग हुए हम
चमन बना।
**********
सिर्फ उदासी
मिल पायी तुझको
मुझे काट के।
**********
मुझे बचाओ
वृक्ष करे पुकार
आयी आवाज।
**********
सहेजे रखो
प्रकृति ने दिया
इतना कुछ।
**********
लता पेड़ से
रखे जो संबंध
हम क्यों नहीं।
**********
बस्ती के बीच
हरे-भरे पेड़ थे
सभी सुखी थे।
**********
मानव धर्म
ठीक रहे हमारा
पर्यावरण।
– प्रभात कुमार धवन