आवरण
बिहार के मधेपुरा के रहने वाले राकेश सिंह (जन्म- 25 जून 1970) पेशे से तो न्यायालय में बीस वर्षों से सरकारी सेवा में कार्यरत हैं पर शौकिया फोटोग्राफी में कुछ वर्षों से खासी उपलब्धि पा रहे है। जीव विज्ञान से मास्टर और साइंस के साथ साइबर क़ानून की डिग्री धारी राकेश सिंह का रूझान वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी की तरफ है और बताते हैं कि घरेलू तथा जंगली इलाके के पक्षियों के रहन-सहन और उनकी भाषा तथा हाव-भाव को समझने के प्रयास में वे लगातार मेहनत कर रहे हैं ताकि उनके संरक्षण के साथ मानव के विकास में उनके योगदान को और अधिक सुनिश्चित किया जा सके। राकेश सिंह अपने इलाके के पहले न्यूज पोर्टल मधेपुरा टाइम्स के संस्थापक भी हैं।
राकेश सिंह की फोटोग्राफी अब कैलेंडरों पर भी दिखने लगी है। वे कहते हैं मासूम पक्षियों समेत यदि हम सभी जीवों के प्रति संवेदना न रख सकें तो मनुष्यों को सबसे उन्नत कहने का भी कोई अधिकार नहीं है।
– राकेश सिंह