ख़बरनामा
डॉ. मेराज अहमद के दो कहानी संग्रह का हुआ विमोचन
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के यूजीसी मानव संसाधन विकास केंद्र में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिंदी विभाग के डॉ. मेराज अहमद के दो कहानी संग्रहों ‘दावत’ और ‘न घर के न घाट के’ का विमोचन हुआ। साथ ही डॉ. मेराज अहमद ने अपने पहले कहानी संग्रह ‘अज़ान की आवाज़’ में संकलित कहानी ‘अमरुद और हरी पत्तियाँ’ का पाठ भी किया।
कार्यक्रम में आर.टी.ओ. अलीगढ़ डॉ. विक्रम सिंह और डॉ. अकरम शेरवानी ने भी कहानी पाठ किया। डॉ. विक्रम सिंह ने हिंदी और उर्दू दोनों भाषाओं को सगी बहेनें बताया। मेराज अहमद ने बताया कि उनके इन दोनों संग्रह में पिछले दस वर्षों में लिखी गईं कहानियाँ संकलित हैं। इन कहानियों में मुख्य रूप से मुस्लिम समाज की दशा का चित्रण किया गया है।
इस अवसर पर प्रो. अनीस अशफाक़, प्रो. सग़ीर अफराहीम, मुहम्मद जुनैद और डॉ. फुरकान अली संभली उपस्थित थे।
– आज़र ख़ान