ख़बरनामा
जोधपुर के चिश्ती को कृषि, पर्यावरण और ग्रामीण विकास पत्रकारिता के लिए ‘मगरा शिरोमणि’ सम्मान
अजमेर के जवाजा में जल, जंगल, जमीन और बेटी बचाने को लेकर आयोजित हुए एक महिला सम्मेलन में 4000 महिलाओं की मौजूदगी में राजस्थान सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री अनीता भदेल ने जोधपुर के युवा कृषि, पर्यावरण एवं ग्रामीण विकास पत्रकार मोईनुद्दीन चिश्ती को उनकी सराहनीय उपलब्धियों के लिए ‘मगरा शिरोमणि’ (मगरा पर्यावरण मित्र) पुरस्कार प्रदान किया। चिश्ती को प्रदान किए गए इस पुरस्कार में उनको माला, साफा, शॉल और प्रशस्ति पदक दिया गया। इनके अलावा जोधपुर की ही कृति भारती को बाल विवाह रुकवाने के लिए मगरा लाड़ली सम्मान दिया गया।
चिश्ती वर्ष 2009 से कृषि-पर्यावरण लेखन एवं पत्रकारिता के जरिए आदर्श गांवों, सफल किसानों और ग्रामीण विकास के मुद्दों पर कार्य कर रहे हैं। उनकी अब तक 8 किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं और कई राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुके हैं।
– सुरेन बिश्नोई