ख़बरनामा
‘राइटर्स क्लब’ के तत्त्वावधान में ‘सरगम ट्यून्ड’ पुस्तक का विमोचन
दिनांक 10 जुलाई 2016 को ‘इंडिया इंटरनेशनल सेंटर’, नई दिल्ली में ‘राइटर्स क्लब’ के तत्वाधान मे ‘सरगम ट्यून्ड’ पुस्तक का विमोचन किया गया। यह पुस्तक इस विधा की पहली ऐसी पुस्तक है, जिसमें कई भाषाओं की कविताओं को संकलित किया गया है। इनमें हिन्दी, अंग्रेज़ी, पंजाबी,भोजपुरी, बांग्ला और उर्दू की रचनाएँ सम्मिलित हैं।
‘राइटर्स क्लब’ की इस पहल ने क्षेत्रीय भाषाओं को, राष्ट्रीय स्तर की भाषाओं के समकक्ष एक ही मंच पर खड़ा कर दिया है। इनका यह प्रयास अत्यन्त सराहनीय है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि मंडल में श्री लक्ष्मीशंकर बाजपेयी, श्रीमती आभा आयंगर, श्री रतन देवसध, श्री अशोक मधुप एवं श्री पवन जैन जी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन श्री अमृत राज (राइटर्स क्लब के क्रियेटिव हेड और मैनेजिंग डाइरेक्टर) ने किया। श्री अमृत राज और श्रीमती रूचि खंडेलवाल ने इस पुस्तक का संपादन किया है।
‘राइटर्स क्लब’, फ़ेसबुक का बहुचर्चित समूह है। इसकी शुरुआत श्री अमृत राज और फराह सिद्दीकी ने 30 अप्रैल 2014 में की थी। तब से अब तक ये क्लब युवा लेखकों के साथ,वरिष्ठ अनुभवी लेखकों को भी जोड़ने का काम कर रहा है। ‘सरगम ट्यून्ड’ पुस्तक, प्रकाशन के क्षेत्र मे इनका पहला कदम है। शीघ्र ही इनकी लघु कथाओ का संकलन आने वाला है।
‘सरगम ट्यून्ड, पुस्तक ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेज़न पर उपलब्ध है। जिसका लिंक ‘http://www.amazon.in/dp/9385193473 है।
इस पुस्तक को सीधे फ़ेसबुक लिंक से भी मँगाया जा सकता है।
‘राइटर्स क्लब’, समूह से जुड़ने के लिए श्री अमृत राज से इन माध्यमों से संपर्क कर सकते हैं –
mail id-amrit.961@gmail.com
contact no.8904153466
Whatsapp no.. 8451943444
– प्रीति अज्ञात