बाल-वाटिका
कहानी- रिया ने सिखाया सबक़
रिया नाम की एक लड़की थी। उसकी कक्षा के तीन सहपाठी रीना, पिंकी और रोहन उसे बहुत तंग करते थे। वे लोग रिया का बैग फेंक देते थे, बोतल का पानी पी लेते थे, जब वह कक्षा से बाहर जाती तो उसका खाना खा लेते थे। रिया बहुत परेशान रहती थी। एक दिन रिया रास्ते से जा रही थी तब उसने उन तीनों को यह कहते सुना कि वे उसका बैग पानी में फेंक देंगे। रिया को बहुत बुरा लगा। रिया ने यह बात अपने एक दोस्त को बतायी। उसके दोस्त ने उन लोगों को सबक़ सिखाने की तरकीब सोची। उसने उन तीनों शैतान बच्चों की दो-दो किताबें निकाल कर रिया के बैग में रख दीं और रिया की किताबें निकाल कर अपने बैग में रख लीं। तीनो ने रिया का बैग पानी में फेंक दिया।
वे बहुत ख़ुश थे। उन्होंने सोचा की अब रिया रोएगी। लेकिन उन लोगों ने रिया को दुखी न देखकर पानी में पड़ा हुआ बैग चेक किया तो उन तीनों की दो-दो किताबें पूरी तरह से भीग चुकी थीं। रिया और उसका दोस्त यह देखकर ख़ूब हँसे। इस पर टीचर ने उन तीनों की ख़ूब पिटाई की और उन तीनों को अपनी ग़लती का सबक़ मिल गया।
– समर्थ चौहान