उभरते-स्वर
कविता- तारे
चमकते हैं आसमान में तारे
छोटे-छोटे प्यारे-प्यारे
बच्चों को लगते बड़े ही प्यारे
नादान बच्चे कहते यह हीरे हमारे
तो कुछ बोलते हैं
बड़े अच्छे हैं इनके नजारे
हमने देखा टूटता तारा
बड़ा सुंदर था वह नजारा
चमचम वह करता जाए
ध्रुव तारा आसमान की शोभा बढ़ाए
जब छिप जाता बादलों में चांद
आसमान हो जाता सुनसान
टिम-टिम करते तारों आ जाओ!
आसमान में अपनी चादर बिछाओ
– सृष्टि