हायकु
1.
सूखे गुलाब
गुम हुई महक
स्मृतियाँ ताजी
2.
श्रमिक कथा
आँखों से छलकती
उर की व्यथा
3.
नदियाँ न्यारी
भारत की बेटियाँ
नाज हमारी
4.
बारिश रात
झीगुरों की आवाज
फ़ुहारें साथ
5.
तीन बंदर
दे रहे हैं बापू की
सीख सुंदर
6.
भटक रहा
वासना के वन में
मृग सा मन
7.
मन अंकुर
प्राण तरु में प्रिय
शाश्वत फूल
8.
सिसका चाँद
उषा पान करने
उगा आदित्य
9.
हवा पगली
दलदल है स्मृति
निकलो जूही
– प्रदीप कुमार दाश दीपक