ख़बरनामा
अजय सिंह राणा असर, हिंदी श्री सम्मान से सम्मानित
बीते माह, हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में 14 सितम्बर 2016 को करनाल हरियाणा में, वीएचसीए फाउंडेशन की ओर से साहित्यकार एवं शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में चंडीगढ़ निवासी लेखक एवं अध्यापक श्री अजय सिंह राणा को ‘हिंदी श्री सम्मान’ प्रदान किया गया। इसी समारोह मे डॉ राजकुमार आत्रेय जी, डॉ राधेश्याम भारतीय जी और श्रीमती सरिता आर्य जी को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वेद्य हरिकृष्ण अग्रवाल जी ने की तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर डॉ ओमप्रकाश करुणेश उपस्थित रहे। मुख्य वक्ता वरिष्ठ लघुकथाकार डॉ अशोक भाटिया जी थे।
इन सभी के अतिरिक्त राज्य के बहुत से साहित्यकार और हिंदी शिक्षकों ने भी इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। मुख्य तौर पर इनमें प्रसिद्ध गीतकार सुभाष शर्मा जी, श्रीमती गुंजन, श्रीमती राजबाला, विक्रम राणा जी, दुलीचंद जी, कृष्ण निर्माण जी,अजय जोशी जी तथा अजय गुप्ता जी आदि के नाम शामिल हैं।
इस अवसर पर अपने वक्तव्य में अजय सिंह राणा ‘असर’ ने यह सम्मान अपने शिक्षकों को समर्पित कर, आयोजक डॉ मुकेश अग्रवाल जी और फाउंडेशन से जुड़े सभी सदस्यों और अपने मित्रों के प्रति आभार व्यक्त किया।
असर जी का एक उपन्यास ‘खाली घरौंदे’ एवं काव्य-संग्रह ‘उम्मीद के किनारे’ प्रकाशित हो चुका है। इन दोनों ही पुस्तकों को चंडीगढ़ साहित्य अकादमी द्वारा सर्वश्रेष्ठ पांडुलिपि का पुरस्कार प्राप्त हुआ है।
– मुदस्सिर अहमद भट्ट