बहुत-सी ऐसी बातें हैं.....!
इच्छाओं के समुन्दर में आप जब-जब डुबकी लगायेंगे, मुट्ठी भर मोती लेकर ही बाहर निकलेंगे। नववर्ष के आगमन पर भी ठीक यही होता है जबकि यह सिर्फ एक तिथि के साथ एक अंक का बदल जाना भर ही है। फिर भी हम अत्यधिक उत्साह के साथ न केवल इसका स्वागत करते हैं बल्कि अपनी उम्मीदों की लम्बी सूची बनाना भी कभी नहीं भूलते। घर, बाहर, समाज, राजनीति और अपराध के मुद्दों पर आपकी रूचि हो या न हो पर इसका प्रभाव आपके जीवन पर पड़ता ही है। बहुत-सी ऐसी बातें हैं, विचार हैं, जो अमल हो जाएँ तो बहुत अच्छा हो। उन्हीं में से कुछ को संक्षिप्त में यहाँ रख रही ....