प्रधान संपादक : के.पी. 'अनमोल'
संस्थापक एवं संपादक: प्रीति 'अज्ञात'
तकनीकी संपादक :
मोहम्मद इमरान खान
हाइकू
किसने रची?
पंखों पर रंगोली
तितलियों के ?
उछाले स्वप्न
जाकर बन गये
इन्द्रधनुष
संवेदना के
पद चिह्नों की छाप
कविताओं में
मन की आग,
सिंहासनों की चाल
विनाशक है।
टूटे सपने
चटख़ते दर्पन
जुड़ते नही
नकली आँखें
असली चेहरों पर
टिकती नही
आरे का दिया
रात भर सुनता
मिलन गीत
भोर की ओस,
सुमनों के होंठ से
हुए बेहोश