प्रधान संपादक : के.पी. 'अनमोल'
संस्थापक एवं संपादक: प्रीति 'अज्ञात'
तकनीकी संपादक :
मोहम्मद इमरान खान
साँवली हूँ मैं
उगते सूरज की रौशनी में जाग उठता है
चढ़ती धूप के साथ और निखरता है
ढलती शाम के साथ सुनहरा लगता है
सावन में वो बादलों-सा लगता है
लगभग हर रंग के साथ जँचता है
बिना किसी गहने के भी प्यारा-सा लगता है
सादगी तो श्रृंगार का गहना है
कृष्ण का जो था रंग
मेरा भी वही है
हाँ, साँवली हूँ मैं।
**********************
तुम और मैं
तुम और मैं
दो ओस की बूँद जैसे
ज़िन्दगी के सफ़र में मिले
जिस राह ज़िन्दगी ले गयी
चल दिए
और फिर
न जाने कब
एक-दूजे में मिल कर
पानी बन गए
सागर में समा गए
हाँ, तुम और मैं
एक हो गए।